Central government हमसे बहुत सारे tax लेती है ओर उसी पैसे से सरकार
चलाती है। अगर कभी ये पैसा कम पड़ जाए तो government को
उधारी करनी पड़ेगी । तो वह आरबीआई से उधारी करती है । ऐसे समय मे government,
G-sec(government securities) जारी करती है
जिसकी एक नियत कीमत होती है। govt. यह g-sec आरबीआई को बेच देती है ओर आरबीआई इन g-sec के बदले govt. को पैसे दे देता है। अब आरबीआई के पास g-sec है ओर
इसकी मदत से जब आरबीआई money supply को कम या ज्यादा करता है
तो इसे omo(open market operations) कहते है।
आरबीआई money supply को कम करने के
लिए इस g-sec को बेंको को बेच देती है ओर money
supply को बढ़ाने के लिए इसे वापस खरीद भी देती है।
तो हम कह सकते है की g-sec(सरकारी प्रतिभूतियों)
की बिक्री या खरीद ही OMO कहलाती है।