पनामा
पनामा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जो की North America और South America के मध्य मे स्थित है। इसके उत्तर में कोस्टारिका तथा दक्छिन में कोलंबिया है। पनामा में पनामा नहर है जो प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ती है.
पनामा लीक
पनामा में एक mossack fonseca नाम से एक कंपनी है जो विदेशी लोगों से पैसा (ब्लैक मनी) लेती है और उस पैसे से किसी टैक्स हेवन देश एक नयी कंपनी खोलती है और वह कम्पनी वापिस उसी आदमी की किसी कंपनी में निवेश करती है। इस तरह वह आदमी अपना ब्लैक मनी को सफ़ेद कर देता है।
भारत जैसे देश में उच्च आय वर्ग के लोगों को अपनी आय का कुछ हिस्सा आयकर तथा किसी और कर के रूप में सरकार को देना पड़ता है। कुल मिला कर यह लगभग लाभ आय का 30-50%(अति उच्च वर्ग के लोगों के लिए) तक हो जाता है। अपना यही धन बचने के लिए उच्च वर्गीय लोग mossack fonseca जैसी कंपनियों से संपर्क बनाते है। इससे देश को बड़ा नुकशान होता है। इन सारे कामों में कुछ लिखित कार्य (paper work) भी होता है। इन्ही पेपर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी जर्मन समाचारपत्र को लीक कर दिया जिससे यह मामला दुनिया के सामने आ गया। यही घटना को पनामा लीक कहा जा रहा है
टैक्स हेवन उन देशों को कहा जाता है जहाँ टैक्स की प्रणाली सरल और कम होती है जैसे--- मौरिशस, बरमुंडा, बहामास.........आदि।
टैक्स हेवन उन देशों को कहा जाता है जहाँ टैक्स की प्रणाली सरल और कम होती है जैसे--- मौरिशस, बरमुंडा, बहामास.........आदि।