Tuesday, 12 July 2016

क्या हार में, क्या जीत में, 
किंचित नहीं भयभीत में,
कर्त्तव्य पथ पर जो भी मिला 
यह भी सही, वो भी सही 
वरदान नहीं मांगूंगा 
हो कुछ भी पर हार नहीं मानूंगा।

जब कभी कुछ चिंतित महसूस करता हूँ तो एक महान आदर्श व्यक्तित्व श्री अटल विहारी वाजपई जी और उनकी कुछ लाइने याद कर लेता हूँ. 

No comments:

Post a Comment